लातेहार, सितम्बर 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि । इसवर्ष पिछले जून माह से रुक-रुककर अबतक हुई जोरदार बारिश ने जिले में धान समेत दलहन और तिलहन फैसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।अतिवृष्टि से खासकर खरीफ फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।यह कुछ अलग बात है कि जिले के किसानों ने अधिक बारिश होने के बाद भी इसवर्ष करीब 60 फीसदी खेतों में धान की और 15 फीसदी खरीफ फसलों को लगाया है। पर लगातार हो रही बारिश से खेतों में लगी फसलों पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। यहां बता दें कि विभागीय आंकड़ों के मुताबिक लातेहार जिले में हरेक वर्ष 30 हजार हेक्टेयर में धान,19 हजार 960 हेक्टेयर में मक्का,4 हजार हेक्टेयर में तिलहन और 3 हजार 800 हेक्टेयर में दलहन फसलों की खेती की जाती है। पर अतिवृष्टि के कारण इसवर्ष खरीफ फसलों की खेती लक्ष्य से काफी कम 15 फीसदी ही हो पाई है। नतीज...