भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दशहरा पर्व के दौरान आयोजित मेलों में भीड़ कम देखने को मिली, क्योंकि लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया और कई जगहों पर यातायात बाधित रहा। किसानों ने बताया कि इस बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। खेतों में खड़ी फसल गिरने और जलभराव से खराब हो रही है। ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम की मार ने दशहरा के उत्साह पर भी असर डाला। लोग घरों में कैद होकर रह गए और बाजारों में रौनक फीकी पड़ गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें और अनावश्यक बाहर न निकलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...