चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में पिछले एक महीने से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण नदी, तालाब, पोखर, खेत खलियान सब भर गये हैं। शहर के विभिन्न वार्डों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। कई मुहल्लों में तो तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। इस भारी बारिश का सबसे बुरा असर किसानों पर पड़ा है। खेतों में लगी साग-सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। लौकी, टमाटर, भिंडी, परवल जैसी सब्जियों की आवक बाजार में कम हो गई है, जिससे इनके दाम दुगुने हो गये हैं। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जहां पहले 10 से 15 रुपये प्रति किलो में मिलने वाली सब्जियां अब 40 से 60 रुपये किलो तक बिक रही हैं। बारिश रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, जिससे आम ज...