कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण जहां धान की रोपाई समय पर और बेहतर ढंग से की जा सकी, वहीं लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। स्थिति यह है कि खरीफ की अधिकांश फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है। इस वर्ष जिले में खरीफ फसलों का लक्ष्य के विरुद्ध 79 प्रतिशत आच्छादन हुआ। कुल 33,177 हेक्टेयर भूमि पर खरीफ की फसलें बोई गईं। इसमें धान की खेती सबसे अधिक रही। जिले में 16,432 हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपाई की गई, जो 97 प्रतिशत आच्छादन है। इसके अलावा 7,094 हेक्टेयर भूमि पर मक्का (81 प्रतिशत), मोटा अनाज 86 प्रतिशत और दलहन 61 प्रतिशत क्षेत्र में लगाया गया। लगातार बारिश से न केवल दलहन, मक्का और सब्जियों की बुआई पूरी नहीं हो सकी, बल्कि पहले से लगी फसलें भी प्रभावित हु...