देवघर, अगस्त 21 -- चितरा प्रतिनिधि लगातार हो रही झमाझम बारिश ने चितरा कोलियरी क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोलियरी के खनन क्षेत्र में पानी भर जाने से कोयला उत्पादन और कोलियरी के अंदर परिवहन कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है। बारिश के कारण खदानों में पानी भरने से खनन कार्य ठप पड़ गया है, वहीं खनन स्थल से लेकर मुख्य मार्गों तक कीचड़ और जल-जमाव से हालात और बिगड़ गए हैं। कोयला उत्पादन ठप होने का असर ईसीएल के राजस्व पर भी पड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों टन कोयले के खनन में कमी आ रही है, जिससे कोयला आपूर्ति भी धीमी पड़ने की आशंका है। वहीं, लगातार बारिश ने कोलियरी आसपास के गांवों के लोगों की जिंदगी भी अस्त-व्यस्त कर दी है। ग्रामीण इलाकों की सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई हैं, कई जगहों पर कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और बच्चों के स्कूल जाने ...