चक्रधरपुर, अगस्त 23 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढीपा पंचायत अंतर्गत पटनापोस में गुरुवार की रात लगातार बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे घर में सो रही एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। 50 वर्षीय मृत महिला का नाम गुरुवारी तोपनो है। वह दलकी के माहुलडीहा गांव की रहने वाली है। कुछदिन पूर्व ही वह अपने मायके पटनापोस आयी थी।घटना के बाद परिजनों ने मामले.की जानकारी पुलिस को दिया,जहां पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई।घटना को लेकर परिजनों ने बताया की महिला घर में रोजाना की तरह खाना खा कर घर में सोइ थी। इसी दौरान देर रात 12 बजे जोरदार बारिश के कारण मिट्टी से बना कच्चा मकान गिर गया,जिससे दबकर महिला की मौत हो गई। ज्ञात हो की बीते दो दिनों से मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...