बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद में लगातार दो हत्या के मामले पुलिस के लिये चुनौती साबित हो रहे हैं। सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में खुद उलझ गई है। दोनो हत्या बाहर के लोगों की हुई हैं। नजीबाबाद में लगातार दो हत्या की घटनाओं ने नजीबाबाद को दहला दिया है। पहली हत्या किरतपुर निवासी की हई। गांव अहमद खेल, किरतपुर निवासी समीर का शव हाईवे के किनारे पड़ा मिला। उसकी बाइक भी पास ही मिली। दूसरी घटना रविवार की रात को कोतवाली मार्ग पर मिला। जिसे सिर में किसी भारी चीज से प्रहार करके मारा गया। मृतक की शिनाख्त देहरादून निवासी के रूप हुई। जिसका गांव नांगल है। अब प्रश्न यह उठता है कि उसे नजीबाबाद में लाकर क्यों मौत के घाट उतारा गया। दोनो मामलो में पुलिस जांच में जुटी है। दोनो घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिये च...