देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। विधि परीक्षा में लगातार दो दिनों से नकलची पकड़े जा रहे हैं। कक्ष निरीक्षक द्वारा निरीक्षण करने के दौरान शुक्रवार को भी एक नकलची पकड़ लिया गया। वे अपनी कॉपी में चिट रखकर नकल कर रहा था। उसके पकड़े जाने के बाद केन्द्राध्यक्ष ने छात्र को परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलबी के तीसरे समेस्टर में कम्पनी लॉ प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। परीक्षा सुबह की पॉली में 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया। परीक्षा में 122 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 121 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं एक ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या एक में एक परीक्षार्थी अपनी कॉपी में चिट रखकर नकल कर रहा था। नकल करते समय कक्ष में निरीक्षण कर रहे कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया और इसकी ...