नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की हवा में पहले की तुलना में सुधार तो हुआ है लेकिन, लोग अभी अच्छे स्तर की साफ-सुथरी हवा के दिनों का इंतजार कर रहे हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब दिल्ली में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 के अंक से नीचे आई हो। बता दें कि 50 से नीचे वाले सूचकांक को ही साफ हवा का सबसे अच्छा स्तर माना जाता है। दिल्ली में आमतौर पर ही प्रदूषक कणों का स्तर सामान्य से ज्यादा रहता है। लेकिन, मानसून के महीनों में अच्छी बारिश के बाद ज्यादातर प्रदूषक कण साफ हो जाते हैं और हवा की गुणवत्ता भी साफ-सुथरे स्तर पर पहुंच जाती है। हालांकि, प्रदूषक कणों के उत्सर्जन के तमाम स्रोतों के चलते पिछले दो वर्षों से लगातार एक दिन भी ऐसा नहीं आया है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 50 से नीचे आया हो। अगर पहले के ...