सोनभद्र, अगस्त 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में पिछले चार दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ गई। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। शुक्रवार को भी कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए रहे, लेकिन उमस कम नहीं हुई। उमस के कारण लोग बेहाल नजर आए। सोनांचल में पिछले चार दिनों से निकल रही चिलचिलाती धूप ने उमस बढ़ा दी है। लगातार तेज धूप और उमस के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। वहीं लोग मौसमी बीमारियों के भी तेजी से शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को भी कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे। बावजूद इसके लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आई। वहीं मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ गई। शुक्रवार को जिला अस्पताल स...