बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- लगातार चौथी बार सीपीआई के जिला सचिव बने प्रभात कुमार पांडेय दो दिवसीय जिला सम्मेलन में 35 सदस्यीय जिला परिषद का भी गठन फोटो शेखपुरा सीपीआई- शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत करते शिवबालक सिंह व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के बेलछी गांव निवासी प्रभात कुमार पांडेय को लगातार चौथी बार सीपीआई का जिला सचिव बनाया गया है। शहर के टाउन हॉल में चल रहे दो दिवसीय जिला सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रभात कुमार पांडेय का जिला सचिव के पद पर मनोनयन किया गया है। जिला सम्मेलन की शुरुआत पार्टी नेताओं ने शहीद बलिबेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अध्यक्ष मंडली शिवबालक सिंह और राजेन्द्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय सम्मलेन में पार्टी का खोया जनाधर वापस लाने और पार्टी को नये तेबर में लाने का निर्णय ल...