संतकबीरनगर, अगस्त 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी के जलस्तर में बीते 15 दिनों से उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। बीते 24 घंटे में नदी का जलस्तर पांच सेमी घटने बाद फिर पांच सेमी बढ़ गया। शनिवार को सुबह 78.900 मीटर पर था। शाम को 78.850 मीटर पर पहुंच गया। रविवार को सुबह फिर 78.900 मीटर पर पहुंच गया। हालांकि सरयू नदी का जल स्तर कम होने से थोड़ी राहत हुई है। लेकिन अभी भी प्रभावित गांवों के पास पानी भरा है। समस्याएं कम न होने से परेशानी हो रही है। नदी के जलस्तर में हाल के दिनों में तेजी के साथ वृद्धि हुई और जलस्तर लाल निशान 79.400 के सापेक्ष 79.150 पर पहुंच गया था। जिसका नतीजा रहा कि महाबांध और नदी की धारा के बीच बसे डेढ दर्जन गांव पानी से पूरी तरह घिर गए और गांवों की तरफ जाने वाले संपर्क मार्गों पर भी बाढ़ का पानी भ...