नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Mirza International Share: जूता निर्माता मिर्जा इंटरनेशनल से अलग हुई कंपनी रेडटेप लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 14 जनवरी को जोरदार गिरावट देखने को मिली। शेयर 7% से ज्यादा टूटकर करीब Rs.120.47 के स्तर पर कारोबार करते नजर आए। बीते पांच कारोबारी सत्रों में से चार दिन स्टॉक में गिरावट रही है। साल की शुरुआत भी रेडटेप के लिए खास अच्छी नहीं रही है, क्योंकि इससे पहले भी शेयर लगातार दबाव में रहे थे।क्या है रिपोर्ट मंगलवार को हालांकि रेडटेप के शेयरों में करीब 12% की तेज उछाल आई थी। इसकी वजह रॉयटर्स की एक रिपोर्ट रही, जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी के प्रमोटर्स अपनी बहुलांश हिस्सेदारी या पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लैकस्टोन और केकेआर जैसे बड़े ग्लोबल निवेशकों की दिलचस्पी टटोल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील करीब $510 ...