देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर स्थित नावाडीह रेलवे क्रॉसिंग इन दिनों केवल यातायात बाधा का केंद्र नहीं रह गई है, बल्कि आसपास रहने वाले ग्रामीणों के लिए गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का कारण बन चुकी है। रेलवे क्रॉसिंग के समीप निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का कार्य कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान आवश्यक एहतियात और समुचित प्रबंधन के अभाव में इसका दुष्प्रभाव स्थानीय आबादी पर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार वाहनों के आवागमन की वजह से दिनभर धूल उड़ती रहता है। लोगों के घरों में धूल की परत जम गई है। गांव के लोग लगातार धूल उड़ने की वजह से बीमार हो रहे हैं। लगातार पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अपनी अपनी ...