दरभंगा, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान दरभंगा जिले के लगमा निवासी कृष्ण मोहन दास के पुत्र शिवकुमार (45) के रूप में हुई। वह यहां किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था और मजदूरी करता था। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि युवक के कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...