हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के लखुपुरा में बिजली की हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से गुजर रही है। पूर्वमें लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत भी हो गई। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों ने कई बार लाइन को हटाने की मांग की, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इससे बिजली अधिकारी अनजान रहे। हाथरस चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव लखुपुरा में घरों के उपर से जा रही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो चुकी है। घरों के उपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन हादसों को न्यौता दे रही है। आये दिन लाइन में चिंगारी उठती रहती है। जिससे घरों में रहने वाले महिला पुरूष भयभीत हैं। ग्रामीणो...