भागलपुर, जनवरी 22 -- कजरा, एक संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के 33 मध्य विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई राशि के उपयोग को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना शाखा) की ओर से जारी पत्र में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं मूल अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के 33 मध्य विद्यालयों को 20-20 हजार रुपये की दर से राशि आरटीजीएस के माध्यम से विद्यालय प्रधान के खाते में भेजी गई थी। यह राशि मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत दी गई थी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त राशि का उपयोग नियमानुसार हुआ है या नहीं, इसकी जांच ...