भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बिहरौरा स्थित डॉ. अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद डीएम ने छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और उन्हें स्वच्छता व संतुलित आहार अपनाने की प्रेरणा दी।निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई, दैनिक दिनचर्या एवं शैक्षणिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को समझा। इस मौके पर उन्होंने एक मोटिवेशनल क्लास भी लिया जिसमें छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे। डीएम ने उनके सभी सवा...