भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे जिले में देशभक्ति का माहौल छाया रहा, वहीं मिठाई की दुकानों पर भी खास रौनक देखने को मिली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह से ही शहर में जलेबी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने-अपने परिवार और मेहमानों के लिए ताजा गरमा-गरम जलेबी की खरीदारी करते नजर आए।शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गांधी चौक और अन्य प्रमुख सड़कों पर करीब 30 से अधिक जलेबी की दुकानें इस मौके पर खुली हुई थीं। प्रत्येक दुकान पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानदार भी ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए बिना रुके जलेबी तलने में व्यस्त थे। तिरंगे की थीम में सजी दुकानों और देशभक्ति गीतों की धुन के बीच मिठाई की खरीदारी ने उत्सव का आनंद दोगुना कर दिया। कई जगह...