भागलपुर, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को लाइन-डे के अवसर पर नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा किए जा रहे शारीरिक प्रशिक्षण पीटी का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर किया गया। इस दौरान डीएसपी लाइन स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने प्रशिक्षण की बारीकियों को परखा। डीएसपी लाइन ने निरीक्षण के दौरान सिपाहियों की अनुशासन, परेड की गति, शारीरिक मजबूती और प्रशिक्षण के दौरान किए जाने वाले व्यायाम पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों को नियमित रूप से निर्धारित समय पर पीटी करने और फिटनेस बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से मजबूत और अनुशासित सिपाही ही पुलिस बल की असली पहचान होते हैं। निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने सिपाहियों को परेड के साथ-साथ व्य...