भागलपुर, सितम्बर 10 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव की ओर से स्वास्थ्य शिविर प्रखंड मुख्यालय में 10 सितंबर को आयोजित करने का निर्देश प्राप्त था। जिस आलोक में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो मरीजों की जांच कर नि:शुल्क इलाज के साथ दवा भी दिया गया वहीं शिविर में पहुंचे मरीजों ने सरकार की इस पहल को जमकर तारीफ की मौके पर सीएचओ रवि शंकर कुमार एएनएमआर सोनी कुमारी, एएनएम विभा कुमारी स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...