भागलपुर, नवम्बर 6 -- लखीसराय। बड़हिया में मतदान करने के बाद जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाहर निकले तो उन्होंने राम मंदिर के विवाद को लेकर महागठबंधन को घेरा। उन्होंने कहा कि मंदिर मंदिर उतना ही जरूरी है जितना हमारी भारत के सनातन की अस्मिता की है। सनातन अस्मिता के बगैर भारत की पहचान नहीं है। पाकिस्तान में हो सकता है हजारों लाखों मस्जित बने। लेकिन भारत में मंदिरों का बनना भी जरूरी है। आजादी के समय भारत में तीन हजार मस्जिद थे आज बढ़कर तीन लाख मस्जित हैं। लेकिन इससे विपरित पाकिस्तान में सारे मंदिर टूट गए। मंदिर तो हमारे आस्था का केंद्र है वह भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा। महागठबंधन फिर से जंगलराज लाना चाहता है। उसके चुनावी मंच पर सीधे तौर पर बोला जाता है एक बच्चे के द्वारा कि तेजस्वी भैया अइहें कनपटी पर कट्टा सटइहें, यही ...