भागलपुर, सितम्बर 5 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि शुक्रवार को शिक्षक दिवस को लेकर शहर के केक दुकानों पर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है, इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह से ही स्कूली बच्चे और बच्चियां अपने-अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए केक की खरीदारी करते नजर आए। शहर के पुरानी बाजार, स्थित केक दुकानों पर बच्चों की लंबी कतार लगी रही। दुकानदारों के अनुसार इस अवसर पर सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना से अधिक बिक्री हुई। ज्यादातर बच्चों ने छोटे-छोटे केक खरीदे जिन्हें वे स्कूल में अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मिलकर काटने की तैयारी में थे। वहीं कई बड़े छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बड़े साइज के केक मंगवाए। के...