भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, जहां नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने शहीद द्वार के पास पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का त्याग और बलिदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत शहीद गेट पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में भी तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि जिलाधिकारी ईश्वर चंद्रन ने रेलवे स्टेशन के समीप नगर परिषद द्वारा निर्मित लाल किला की प्रतिकृति पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान लोगों ने लाल किला मॉडल पर फहराते तिरंगे को देख देशभक्ति ...