भागलपुर, जून 14 -- रामगढ़ चौक। एक संवाददाता रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को दूरडीह गांव स्थित मोहित लाइन होटल के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना के एसआई अलका कुमारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया। मेडिकल जांच में डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि किया। गिरफ्तार शराबी की पहचान शेखपुरा जिले के शेखपुरा थाना अंतर्गत तेलडीह गांव निवासी बुंदी यादव उर्फ बिंदी यादव के पुत्र मंटू यादव के रूप में हुआ। वहीं एक अन्य कार्रवाई में शनिवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता नगर चौक के पास कामता नगर गांव निवासी रूपन मांझी के पुत्र बुधन मांझी शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्थानीय ग्रामीण ...