भागलपुर, सितम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में पहली बार आयोजित होने जा रहा लक्खी महोत्सव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। शहर के ऐतिहासिक के.आर.के. मैदान में पंडाल और विभिन्न विभागों के काउंटर बनकर पूरी तरह तैयार हो गए हैं।डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा की दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन 6 और 7 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। उद्घाटन अवसर को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष रूप से तैयारी की गई है। मंच पर भोजपुरी के लोकप्रिय गायक एवं सांसद मनोज कुमार मृदुल अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से महोत्सव का आगाज करेंगे...