भागलपुर, जून 14 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार की देर रात लखीसराय जिला में सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा की गई। परिचारी प्रवर द्वारा रात्रि-गश्ती, डायल-112 ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति और सतर्कता की गहन जांच की गई। इस अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी की गई। रात्रि के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों, संवेदनशील स्थानों, सरकारी प्रतिष्ठानों, बैंक क्षेत्रों और अन्य सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल से उनकी उपस्थिति, गतिविधियों और सुरक्षा संबंधित तैयारियों की जानकारी ली गई। परिचारी प्रवर ने संबंधित थाना क्षेत्रों में डायल-112 वाहनों की स्थिति, उनकी गश्ती की नियमितता तथा समयबद्ध कार्रवाई...