भागलपुर, जुलाई 19 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल लखीसराय में ऑनलाइन पर्ची कटवाने को लेकर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनीवार को अस्पताल में मोबाइल से पर्ची कटवाने पहुंचे कई मरीजों ने बताया कि काउंटर पर बैठे कर्मी नीलेश कुमार अपने परिचितों का पर्ची पहले काट रहे थे, जबकि अन्य मरीज कतार में खड़े रहे। पीड़ितों ने बताया कि वे दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन कर्मी ने नंबर नहीं लगाया। जब इसका विरोध किया गया तो वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बावजूद कोई ठोस उपाय नहीं किया गया। निलेश कुमार ने कहा कि जिस पदाधिकारी को जाकर शिकायत करना है कर दो कोई हमको कुछ नहीं कर सकता। मरीजों का आरोप है कि काउंटर पर दलालों का कब्जा है, जो पैसों के बदले जल्द पर्ची कटवा देते हैं। आम मरीजों की कोई सुनवाई नहीं हो...