भागलपुर, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 11वीं बैठक 28 अगस्त को पटना के होटल मौर्या में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मनकट्ठा स्टेशन समेत जिले के अन्य स्टेशनों के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा मनकट्ठा स्टेशन पर प्रस्तावित रेल अंडर ब्रिज की जगह लाइट रेल ओवर ब्रिज निर्माण की योजना को मंजूरी देते हुए इसे फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया। साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेनों 03207/08, 03209/10 झाझा-दानापुर एवं किऊल-बक्सर का ठहराव मनकट्ठा स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया गया। स्टेशन पर पेयजल बूथ, प्रतीक्षालय का कायाकल्प, प्रसाधन और यात्री सुविधाओं के विस्तार की योजना भी स्वीकृत की गई। बैठक में लखीसराय स्टेशन ...