भागलपुर, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे तथा सदर अंचल कार्यालय और आवास के बीच स्थित शिव मंदिर में सोमवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए करीब 20 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है। वही चोरों ने सबसे पहले पंडित जी के आवास पर निशाना बनाया और वहां गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान की चोरी की तथा कांति से मंदिर के ग्रिल को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्रिल नहीं टूट पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर में रखे पीतल के कलश, गोदरेज में रखे नकद पैसे सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। मंगलवार सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए पहुं...