भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि बीपीएससी की संयुक्त 71वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शुक्रवार की रात नगर थाना और कवैया थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों और लॉज की जांच की। पुलिस टीम ने इस दौरान होटलों के रजिस्टरों की गहन जांच की और ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यह जांच अभियान चलाया गया। इधर, शनिवार को होने वाली परीक्षा के लिए शुक्रवार की शाम से ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी लखीसराय पहुंचने लगे। अचानक बढ़ी भीड़ के कारण शहर के सभी होटल और लॉज पूरी तरह भर गए। कई परीक्षार्थियों को रुकने के लिए कमरे नहीं मिले। ऐसे में उन्हें स्टेशन के वेटिंग रूम, प्लेटफार्म और मंदिरों के चबूतरे का सहारा लेना पड़ा। परीक्षार्थियों ने रातभर खुले आसमान के नीचे या स्टेशन के वेटिंग हॉल में गुजारी। सुबह ...