भागलपुर, सितम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत "एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान" अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लाली पहाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को देखते हुए चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष सफाई की गई। नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देशन और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार की देखरेख में अभियान की शुरुआत हुई। अधिकारियों और कर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की साफ-सफाई की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए संदेश दिया गया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। अभियान के दौरान नगर परिषद कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय ना...