भागलपुर, अक्टूबर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को लखीसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारी भीड़ उमड़ी। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नामांकन के लिए आए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कार्यालय परिसर को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार एक साथ नामांकन स्थल पर पहुंचने से माहौल और भी गर्माता गया। चारों ओर राजनीतिक नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। जदयू समर्थक जहां "चारा चोर वापस जाओ" के नारे लगा रहे थे, वहीं कांग्रेस और राजद समर्थक "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाकर माहौल को और तीखा बना रहे थे। समर्थकों में जोश और उत्साह का आलम ऐसा था कि मुख्य द्वार से लेकर बेरीकेडिंग स्थल तक समर्थक झंडा-बैनर लिए अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में डटे रहे। सभी अपने उम्म...