भागलपुर, सितम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिलेभर के स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जिला इकाई लखीसराय के बैनर तले समाहरणालय परिसर के पास एकदिवसीय उपवास सह धरना आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला सचिव मुकेश कुमार ने की जबकि संचालन जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।धरना राज्य कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और शिक्षक एकत्र हुए और "पुरानी पेंशन लागू करो, हमारे हक हमें दो" जैसे नारे लगाते हुए नई पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान में लागू नई पेंशन योजना न तो सुरक्षित है और न ही यह सम्मानजनक वृद्धावस्था सुनिश्चित करती है। उन्होंने इसे कर...