भागलपुर, सितम्बर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आगामी लक्खी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव को सफल बनाने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य निर्वहन का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि महोत्सव जिले की प्रतिष्ठा से जुड़ा आयोजन है, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी और कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने मंच पर प्रस्तुत होने वाले कलाकारों की व्यवस्था, स्टाल, वाहन पार्किंग, पंडाल, कुर्सी, समियाना सहित अन्य सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा करने का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि आमजन और अतिथियों को किस...