भागलपुर, दिसम्बर 27 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि नगर थाना के मुख्य द्वार के समीप स्थित शिवदुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपए अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात चोरी कर लिया। इस घटना ने न केवल श्रद्धालुओं को आहत किया है, बल्कि पुलिस व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने यह वारदात ठीक थाना के मुख्य द्वार के सामने अंजाम दी, जिसे पुलिस को खुली चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदुर्गा मंदिर में वर्षों से दान पेटी स्थापित है, जिसमें श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार दान करते हैं। बताया गया कि दुर्गा पूजा के बाद दान पेटी में ताला लगाया जाता है, जिसे अगली दुर्गा पूजा के समय ही खोला जाता है। इसी कारण दान पेटी में कितनी राशि थी, इसका अनुमान फिलहाल कोई...