भागलपुर, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को जिले के वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस की सुरक्षा, साफ-सफाई एवं आपातकालीन तैयारियों की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें अद्यतन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी कैमरे पूर्ण रूप से क्रियाशील होने चाहिए और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आज से ही बचाव हेतु मॉक ड्रिल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने वेयरहाउस परिसर की साफ-सफा...