भागलपुर, जून 8 -- कजरा। कजरा-सूर्यगढ़ा मुख्य सड़क मार्ग अंतर्गत अरमा-वंशीपुर मोर पर स्थिति यात्री शेड की हालत रखरखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण हो गई है। यात्री शेड के पिलर का प्लास्टर सहित फर्श की हालत खराब हो गई है। यात्री को सुविधा देने वाला यह शेड आज मरम्मती का वाट जोह रहा है। अगर समय रहते यात्री शेड की मरम्मती नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में यह दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है। धूप और बारिश से बचाव के लिए यात्री सुविधा के मद्देनजर यात्री शेड का निर्माण कराया जाता है जो सरकार की यात्री सुविधा की मनसा को दर्शाता है। परंतु किसी भी भवन को देख-रेख,रंगरोगन आदि आदि समय-समय पर नहीं कराया जाए तो स्वाभाविक रूप से जीर्णशीर्ण हो जाता है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने यात्री शेड की मरम्मती किए जाने की गुहार लगाई है। उन लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य ...