भागलपुर, जनवरी 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए आई विवाहिता का अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया। जिन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। पहचान रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट गांव निवासी ऋतिक कुमार की 20 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार नेहा अकेले ही गायनी ओपीडी में जांच के लिए आई थी। जहां ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित ने इलाज के बाद ब्लड जांच का परामर्श दिया। पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन जांच के लिए ब्लड सैंपल निकलने लगे तो अचानक पीड़िता अचेत हो गई। पीड़िता के अचानक अचेत होकर टेबल से नीचे गिरने पर पैथोलॉजी लैब में अफरा-तफरी की स्थिति हो गया। लैब टेक्नीशियन विकास कुमार ने बताया कि अचेत पीड़िता को कुछ देर आराम के बाद होश में ल...