भागलपुर, अगस्त 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राजस्व विभाग के अपर सचिव के द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रहे राजस्व संबंधित कार्यों और विशेष अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर सचिव ने साफ तौर पर कहा कि अभियान से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने और आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी सुधांशु शेखर ने जिले में चल रहे राजस्व से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद निपटारा, अंचल स्तर पर लंबित मामलो...