भागलपुर, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना एवं नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के द्वारा सभी संबंधित विद्यालय प्रधानों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के सचिव के आदेश ज्ञापांक-4206 दिनांक 22 नवंबर 2025 के आलोक में अहर्ताधारी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया जाना है। इसके तहत सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर संलग्न विहित प्रपत्र-"क" एवं प्रपत्र "ख" में मांगी गई जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। जिला शिक्षा पदाध...