भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के तत्वावधान में आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान) के विद्यार्थियों के लिए 19वीं प्री-बोर्ड (मॉडल) परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो गई। यह परीक्षा तीन दिनों तक चली। अंतिम दिन कक्षा 10वीं के लिए अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 12वीं के लिए गणित एवं जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। इस प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन लखीसराय जिला सहित आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए कुल सात परीक्षा केंद्रों पर किया गया। जिसमें कुल 368 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पैटर्न पर आधारित थी। जिसमें 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर लिया गया। मंच के अध्यक्ष ...