भागलपुर, जनवरी 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टैंड संचालक और एक टोटो चालक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में भीड़ लग गई और आवागमन भी प्रभावित हुआ। स्टैंड पर काम कर रहे एक युवक ने बताया कि संबंधित टोटो चालक अक्सर स्टैंड से सवारी उठाने के बाद बिना पैसा दिए ही फरार हो जाता है। इसी बात को लेकर जब टोटो चालक को रोका गया तो वह गुस्से में आ गया और कथित तौर पर स्टैंड संचालक का गला पकड़ लिया। इस दौरान गला पकड़ने से कई जगह खरोंच आने की बात भी सामने आई है। युवक का कहना है कि इस तरह की हरकत...