भागलपुर, दिसम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किउल मे कड़ाके की ठंड और सर्द रात के अंधेरे में जहां अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके हुए थे, वहीं गुरुवार की देर रात जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए किउल स्टेशन पहुंचकर अंडरग्राउंड सबवे में सो रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाया। अचानक सायरन बजाती जिलाधिकारी की गाड़ी जब किउल स्टेशन परिसर में पहुंची तो वहां मौजूद लोग चौंक गए। डीएम के किउल स्टेशन पहुंचते ही वे सीधे अंडरग्राउंड सबवे में गए, जहां ठंड से बचने के लिए कई लोग जमीन पर सो रहे थे। जिलाधिकारी ने स्वयं आगे बढ़कर एक-एक कर सभी जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान डीएम ने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और यह भी पूछा कि उन्हें भोजन की सुविधा मिल रही ह...