भागलपुर, दिसम्बर 28 -- लखीसराय। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए जहां आम लोग अपने स्तर से व्यवस्था कर रहे हैं, वहीं शहर के गरीब, मजदूर और दलित समुदाय के लोग कंबल के अभाव में ठिठुरने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि इस बार नगर परिषद की ओर से अब तक कंबल वितरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। शहर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले गरीब तबके के लोग, खासकर मुसहरी और दलित समुदाय के परिवार, वार्ड पार्षदों और नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाकर कंबल की मांग कर रहे हैं। रात के समय तापमान गिरने से खुले आसमान या झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। कई जगहों पर लोग पुराने कपड़ों और अलाव के सहारे ठंड काटने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर परिषद द्वार...