भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कवैया थाना प्रांगण में 2009 में नक्सली हमले में शहीद हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष भूलन यादव को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद भूलन यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। विदित हो कि वर्ष 2009 में कजरा क्षेत्र में नक्सली हमले के दौरान भूलन यादव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डटे रहे और कर्तव्यपालन करते हुए शहीद हो गए थे। उस समय वे कवैया थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा आज भी जिले के पुलिस बल और जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि ...