लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नववर्ष पर शहर की ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर लाली पहाड़ी पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 1 जनवरी को सुबह से ही दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग परिवार और दोस्तों के साथ लाली पहाड़ी पहुंचे और पूरे दिन पिकनिक का आनंद लेते नजर आए। पहाड़ी का प्राकृतिक सौंदर्य और ऊंचाई से दिखने वाला शहर का मनोरम दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पिकनिक को लेकर पहाड़ी के ऊपर अस्थायी दुकानों की कतार लग गई। चाट, पकौड़ा, चाउमीन के साथ-साथ छोटे-छोटे मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। कई लोग धूप में बैठकर बादाम छीलते और आपस में बातचीत करते हुए नववर्ष का जश्न मनाते दिखाई दिए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग पहाड़ी पर मौजूद थे। लाली पहाड़ी की ऊंचाई से शहर के विभिन्न हिस्सों का दृश्य द...