भागलपुर, दिसम्बर 30 -- रामगढ़ चौक । लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक अंचल प्रशासन ने मंगलवार को रामगढ़ चौक बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी भूमि की सीमाओं की मापी कराई। मापी के बाद संबंधित दुकानदारों और भवन मालिकों को स्पष्ट रूप से अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। अन्यथा अगले चरण में प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। यह करवाई मंगलवार को की गई। जहां सभी दुकानदारों एवं मकान मालिकों को अंचल कार्यालय बुलाकर कहा गया कि मुख्य सड़क के दोनों किनारे लगभग 20-20 फिट सरकारी भूमि पर किया गया अवैध अतिक्रमण को हटाना होगा क्योंकि सड़क किनारे अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है। ऐसी समस्या को देखते हुए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य मा...