भागलपुर, दिसम्बर 19 -- कजरा। क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मॉडल विद्यालय खोलने की मांग तेज हो गई है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा कांग्रेस के नेता राजीव कुमार सिंह,भाजपा नेता सह अधिवक्ता मोहम्मद अकबर अली, कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,रंजीत पासवान, पवन दास, डॉक्टर सिंघेश्वर बिंद,अनिल आडवाणी कुशवाहा, मनोज कोड़ा आदि का कहना है कि मॉडल विद्यालय की स्थापना से सरकारी शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उनका तर्क है कि मॉडल विद्यालयों में आधुनिक कक्षाएं, योग्य शिक्षक, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, डिजिटल शिक्षा और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव होता है। वर्तमान में सं...