लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के लाली पहाड़ी पर लकी कूपन "एक लगाओ करोड़ पाओ" जैसे खेलों के नाम पर बाजार समिति के मैदान में लगे मेले में खुलेआम जुआ का खेल चल रहा है। मेले में दर्जनों ऐसी दुकानें संचालित होती दिखीं, जहां युवाओं की भारी भीड़ जुआ खेलने के लिए लगी रही। खास बात यह रही कि जुए के इस खुले खेल पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जुआ खेलने वालों और संचालकों का मनोबल लगातार बढ़ता रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, मेले में लगाए गए कई स्टॉल पर लकी कूपन, नंबर गेम और "एक लगाओ, दोगुना पाओ" जैसे खेलों के माध्यम से युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है। इन दुकानों पर सुबह से देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रही। बड़ी संख्या में युवा यहां पैसे लगाकर किस्मत आजमाते नजर आए। बताया जा रहा है कि कई बार जीत-हार क...